उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दर्दनाक हादसा, माँ सहित दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur district) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ माँ सहित दो बच्चों की जलने से मौत हो गई। दरअसल, खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। घटना जिले के खतौली गाँव (Khatauli village) की है। आग लगने से खाना बना रही महिला, उसका बेटा और बेटी बुरी तरह झुलस गए और इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में मां-बेटी और बेटा बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।