पंजाब में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (punjab police) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दो निवासियों को गिरफ्तार करके लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के पास से दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), दो हथगोले, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां बरामद की गईं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर पुलिस के राज्य विशेष अभियान सेल ने एक केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से यह ऑपरेशन चलाया।