न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश (New Zealand, Bangladesh) को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। न्यूजीलैंड टीम ने 246 रन का लक्ष्य 42.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह उनकी लगातार तीसरी जीत थी। वह प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने 75 गेंद पर 66 रन बनाए। महमूदुल्लाह 41 रन बनाकर नाबाद रहे। शाकिब अल हसन ने 40 और मेहदी हसन मिराज ने 30 रन बनाए। लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड टीम शानदार फॉर्म में है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया। दूसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को पटखनी दी। अब बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश की टीम 3 में से 2 मैच हार चुकी है।