दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार स्टेशन (Anand Vihar Station) से गुवाहाटी (Guwahati) के कामाख्या स्टेशनजा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले (buxar district) के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway Station) के पास पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे में घायल हुए करीब 100 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से 20 गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। इसलिए आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।