अगले महीने 5 राज्यों में होंगे चुनाव

निर्वाचन आयोग (ECI) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव (assembly elections) 7 नवंबर को होंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश (Mizoram, Chhattisgarh, Rajasthan, Telangana and Madhya Pradesh) की विधानसभा सीटों को मिला दिया जाए तो कुल सीटें 679 होंगी। फिलहाल मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिला दिए जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।’