झारखंड में स्कूल में भूत की अफवाह से तीन बच्चे बेहोश

झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले (Palamu District) के एक प्राथमिक स्कूल में भूत की अफवाह से तीन बच्चे बेहोश हो गए। इसके बाद बच्चों ने डर के मारे स्कूल जाना बंद कर दिया है। मामला तरहसी प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्णी टरिया का है। गुरुवार को इस स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र बेहोश हो गये थे। इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि स्कूल में किसी भूत-प्रेत का साया है। इसके बाद स्कूली छात्रों ने डर के मारे स्कूल जाना बंद कर दिया है।

शुक्रवार को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा है। स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 6 तक की पढ़ाई होती है और यहाँ कुल 127 बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों के स्कूल नहीं पहुँचने की जानकारी जब शिक्षा विभाग को मिली तो सीआरपी नीलम कुमार पांडेय ने बच्चों के घर जाकर उन्हें समझाया कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है। यह महज अफवाह है। उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अभिभावक बच्चों को फिर से स्कूल भेजने पर सहमत हो गये हैं।