कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) के चिलिवैक (chilliwack) में हवाई अड्डे (airport) के पास एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त (plane crash) हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है। कनाडा में विमान दुर्घटना में 2 इंडियन ट्रेनी पायलटों की भी मौत हो गई। दोनों मुंबई के रहने वाले थे। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि पाइपर पीए-34 सेनेका, एक दो इंजन वाला हल्का विमान, स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे (2100 जीएमटी), पर हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दूर एक मोटल के बगल में गिर गया।
हादसे में पायलट समेंत विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस बीच, कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए जांचकर्ताओं को नियुक्त किया है। स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए हैं।