![accident](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/accident-696x497.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर के इंदौर नाका मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर चालक ने स्कूटी सवार छात्रा को कुचल दिया। छात्रा अपने भाई के साथ स्कूटी से स्कुल का पेपर देने जा रही थी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को हटाया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतका के घायल भाई को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।