
खाालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अब भारत ने बड़ा पलटवार किया है। भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक अपने 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। भारत ने यह भी कहा है कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है तो इन राजनयिकों को भारत में राजनयिक छूट नहीं मिलेगी। जानकारी के मुताबिक फिलहाल भारत के पास कनाडा में कम राजनयिक है और मोदी सरकार ने अब कनाडा से भी उतनी ही संख्या में राजनयिक रखने को कहा है। भारत के इस कदम से कनाडा को बड़ा झटका लगने जा रहा है।