एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टर फाइनल में भारत की 23 रन से जीत

आज 3 अक्‍टूबर को एशियन गेम्स 2023 (Aasian Games 2023) के टी20 क्रिकेट इवेंट (cricket event) में भार‍तीय पुरुष क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। भारत ने एशियन के क्‍वार्टर फाइनल (quarter final) में नेपाल (Nepal) को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल (semi final) में प्रवेश कर लिया है। अब भारत स्‍वर्ण पदक से सिर्फ दो जीत दूर है। नेपाल के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना सकी। भारत के ओर से यशस्‍वी जायसवाल ने महज 49 गेंद में 8 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट लिए।