गुरुग्राम में पटाखों की बिक्री पर रोक

राजधानी दिल्ली (capital Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक रहेगी। इस दौरान ग्रीन पटाखों और बेरियम साल्ट को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगी।

पटाखों को लेकर डीएम एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव (Nishant Kumar Yadav) ने आदेश जारी किए हैं। दिवाली से पहले लिए गए इस फैसले पर त्यौहार मना रहे लोग पूछ रहे है कि इस दिवाली पर बच्चे क्या करेंगे? इस फैसले पर कुछ लोग खुश भी हैं जिन्हे प्रदूषण के कारण काफी परेशानी महसूस होती है।