ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

राजकोट वनडे (Rajkot ODI) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 66 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ऑलआउट होने तक 286 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा ने 81 रनों की अहम पारी खेली। विराट कोहली ने 56 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को एक-एक विकेट मिला। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। उसने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन राजकोट में हार का सामना करना पड़ा।