कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस (Congress) को हराने के लिए जेडीएस  (जनता दल सेक्युलर) आज एनडीए में शामिल हो सकती है। कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी कभी साथ थे। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अलग-अलग लड़ा था। विधानसभा चुनाव में जेडीएस को बड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर बीजेपी और जेडीएस कर्नाटक में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा फिलहाल दिल्ली में हैं।

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। वह आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (Former Chief Minister Kumaraswamy) ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा (JDS chief HD Deve Gowda) भी बातचीत कर सकते हैं।