
कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के बयान के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई है। दोनों देशों ने अपने-अपने वहां से दोनों राजनायिकों को निकाल दिया था। अब भारत ने कनाडा के लिए सभी वीज़ा सेवाएं बंद कर दी है। कनाडा के लिए वीज़ा सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। BLS इंडिया वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी वीज़ा सेवाएं 21 सितंबर 2023 से अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं।