
हरिद्वार जिले (Haridwar district) के रुड़की (Roorkee) में बुधवार 19 सितंबर देर रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुड़ियाकी गांव के पास श्री एकन्या (पुराना नाम गायत्री स्टील) फैक्ट्री (factory) में बॉयलर (boiler) में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 17 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया जा रहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में झुलसे सभी कर्मचारी यूपी के मुजफ्फरनगर, देवरिया और बिजनौर जिले (Muzaffarnagar, Deoria and Bijnor districts) के रहने वाले हैं। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दिए बिना ही घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार सुबह मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।