बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हराया

फाइनल में श्रीलंका से भिड़ने से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को हुए मैच में बांग्लादेश ने 266 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई. एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की ये पहली हार है. इस मैच में भारत की ओर से शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके

बांग्लादेश ने शुक्रवार को हुए मैच में 6 रनों से भारत को हराया, टीम इंडिया यहां 266 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 259 रनों पर ऑल आउट हो गई. ये करीब 4200 दिन के बाद है जब एशिया कप में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया है.