बिहार की राजधानी पटना में दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी, तीन की मौत

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (capital patna) से सटे फतुहा में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। आपसी विवाद और वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से बंदूकें निकल आईं। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के घायल होने की ख़बर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। रात से ही इलाके में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

अंधाधुंध फायरिंग का सनसनीखेज मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव का है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। गोली लगने से एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, परिवार के लोग तीनों को घायल समझकर सीएचसी ले आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। उन्हें पटना एनएमसीएच (Patna NMCH) भेजा गया है।