
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) के बालकुम इलाके (Balkum area) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रुनवाल नाम की बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट तेज आवाज के साथ नीचे गिर गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब इमारत काम करने के बाद 40 मंजिला इमारत से नीचे आ रहे थे। इस हादसे में 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुँचे और राहत कार्य शुरू किए। हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल, ठाणे में रुनवाल नाम की इस नव निर्माणधीन 40 मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इस बहुमंजिला इमारत की छत पर वाटर प्रूफिंग का काम भी चल रहा था। बिल्ड़िंग में काम करने वाले सभी मजदूर अपना काम खत्म करके नीचे जा रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट धड़ाम से नीचे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। इस हादसे में मरने वाले सभी मजदूर थे। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।