राजधानी दिल्ली में एक युवक की ईंट से पीट-पीटकर की बेरहमी से हत्या

राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में अपने बेटे को बचाने गए एक पिता की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह मामला साउथ ईस्ट दिल्ली ओखला फेज टू के संजय कॉलोनी (Sanjay Colony) का है, जहां रात को करीब 4 से 5 लड़के एक 14 साल के लड़के को पीट रहे थे। अपने बेटे को पिटता देख बचाने गए पिता की लड़कों ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद सभी भाग गए।

इस घटना में उनके दो नाबालिक बेटे भी मारपीट के कारण घायल हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में भेज दिया है। घटना के बाद से मामले के सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय मो. हनीफ अपने परिवार के साथ ओखला फेज 2 स्थित संजय कॉलोनी में रहते थे। परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं और वह मंडी में पल्लेदार का काम करते थे।