पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 चरण का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को उनकी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 6 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

इस मैच के बारे में अधिक बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवरों में 193 के स्कोर पर 10 विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 39.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इमाम-उल-हक (78) ने बनाए।