असम के तिनसुकिया में ट्रक और टाटा मैजिक की भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

असम (Assam) के तिनसुकिया जिले (Tinsukia District) के काकपत्थर (Cobblestone) के बोर-डिराक में मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और टाटा मैजिक (Truck and Tata Magic) की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में तिनसुकिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग टाटा मैजिक में सवार थे। हादसे के वक्त वे दुमदुमा के साप्ताहिक बाज़ार से डिराक सोंजन गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में ट्रक और टाटा मैजिक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर काफी शराब पीकर अरुणाचल प्रदेश की ओर से आ रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान बिनीता बरुआ, रीना गोगोई, मिहिधर निओग, पाबेन मारन, कुलाई मेश, पल्लवी दहोतिया के रूप में हुई है। घायलों में अतुल गोगोई, बुरांजीत मारन, जोनाली मारन, बिकाश निओग, गोलेश्वर मारन, मोनो मारन, यशोदा मारन, लक्ष्मीमणि मारन, इलाता मारन, पिंकी मारन शामिल हैं।