छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर जिले (Janjgir district) में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। इस ख़बर से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जाँच कर रही है। पिछले तीम माह में जहरीली शराब पीने से आठ मौत हो चुकी हैं। घटना अकलतरा के परसाहीबाना की है। मृतकों में संत कुमार शाण्डेय 32 वर्ष, संजय कुमार शाण्डेय 35 वर्ष, जितेंद्र कुमार शाण्डेय 35 वर्ष शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, परसाहीबाना निवासी संजय, संत और जितेंद्र ने गांव के ही एक युवक से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीते ही तीनों के पेट मे तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इसके पहले भी 15 जून और 31 अगस्त को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत की जांच कर रही है।