टीएमसी की पूर्व विधायक मिताली रॉय के बीजेपी में शामिल

पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मिताली रॉय (Former MLA Mitali Roy) के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने राज्य इकाई में असंतोष की लहर पैदा कर दी है। इस सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होने हैं। मिताली रॉय को शामिल करने का विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं का तर्क है कि बीजेपी (BJP) के राज्य नेतृत्व ने 2021 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई सबक नहीं सीखा है। उस समय तृणमूल कांग्रेस के कई नेता चुनाव से पहले बीजेपी खेमे में शामिल हो गए थे और चुनाव के बाद सत्तारूढ़ दल (TMC) में लौट गए थे। चुनाव के नतीजों में बीजेपी सरकार बनाने में असमर्थ रही थी।