
भारत के स्टार तेज गेंदबाज (star fast bowler) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए हैं। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने बेटे को जन्म दिया है। अपनी जिंदगी में आए इस बड़े बदलाव से बुमराह काफी खुश हैं और अपनी इस खुशी सभी के साथ साझा की है। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने घर आए नन्हें मेहमान का नाम अंगद रखा है। मतलब बुमराह और संजना बेटे अंगद के पापा-मम्मी बन गए हैं।
इससे पहले 3 सितंबर को जसप्रीत बुमराह के एशिया कप बीच में छोड़कर भारत लौटने की ख़बर आई थी। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। तरह-तरह की कयास लगने लगे थे कि आखिर बुमराह को हुआ क्या है? वह भारत क्यों लौटे रहे हैं वो भी एशिया कप में बगैर एक भी ओवर डाले? लेकिन अब जवाब सबके सामने है। बुमराह पहली बार पिता बनने वाले थे, जिसके चलते उन्हें भारत आना पड़ा।