आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

एशिया कप (Asia Cup) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस साल यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट (one day format) में खेला जा रहा है। आगामी वनडे विश्व कप (world Cup) को देखते हुए इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में रखा गया है। आज यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें चार साल बाद वनडे फॉर्मेट में और पाँच साल बाद एशिया कप वनडे में भिड़ेंगी। 2018 में एशिया कप वनडे में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, जबकि 2019 विश्व कप के दौरान वनडे में दोनों का आमना-सामना हुआ था।

इस बार एशिया कप हाईब्रिड फॉर्मूले पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट के 13 मैचों मे से चार की मेजबानी अपने घरेलू मैदान पर करेगा, जबकि सुपर फोर और फाइनल समेत नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। बीसीसीआई द्वारा  पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने के बाद पीसीबी ने श्रीलंका के साथ मिलकर मेजबानी का फैसला किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।