पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्लेटफार्म में घुसा दी कार

ट्रेन पकड़ने में देर होने पर यूपी के पशुधन मंत्री (livestock minister) ने लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) के अंदर अपनी कार घुसा दी। मंत्री की कार को स्टेशन के प्लेटफार्म (platform) के एक हिस्से तक अंदर लाया गया। यहाँ से मंत्री सीधे एस्केलेटर पर चढ़ गए। मंत्री की कार अंदर घुसते ही हड़कंप मच गया। दरअसल, यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को लखनऊ से बरेली जाना था। ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल (Howrah-Amritsar Punjab Mail) लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है।

मंत्री धर्मपाल सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए समय पर स्टेशन पहुंच गए। देर से पहुंचने पर ट्रेन न छूटे इस कारण उनकी कार को प्लेटफार्म नंबर एक से सीधे रेलवे कोर्ट के सामने दिव्यांग के लिए बने रैंप पर चढ़ाकर प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया। मंत्री की गाड़ी पहुंचते ही यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मंत्री के जाने के बाद कार को रोक लिया गया। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार (GRP Inspector Sanjay Kharwar) ने बताया कि मंत्री धर्मपाल सिंह समय से स्टेशन पहुंचे गए। ऐसे में ट्रेन छूटने का समय हो गया था। इस कारण उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई।