छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के घर ईडी का छापा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई है। सीएम से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब भूपेश बघेल अपना जन्मदिन मना रहे हैं। विनोद वर्मा के रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित घर पर बुधवार सुबह से छापेमारी चल रही है। इसके अलावा आशीष वर्मा (Ashish Verma) और मनीष बंछोर (Manish Banchore) के यहां भी ईडी की छापेमारी चल रही है। मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी मौजूद हैं।