![10](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/08/10-7-696x497.jpg)
हरियाणा (Haryana) के मशहूर गायक (Famous singer) राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का सोमवार रात को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह पिछले दस दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। राजू पंजाबी फिलहाल आजाद नगर, हिसार (Azad Nagar, Hisar) में रहता था। राजू पंजाबी इलाज के दौरान ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अखिरी साँस ली।
आपको बता दें कि राजू पंजाबी ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में नई पहचान बनाई। वहीं, राजू पंजाबी ने हरियाणवी गानों को नई दिशा दी। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर मानी जाती थी। राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। जिसके बोल- ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ हैं।
आज सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ स्थित रावतसर खेड़ा ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें वह बीच-बीच में रुकते थे। राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के घर पर पहुंचे। उनका शव यहां नहीं लाया गया। अस्पताल से उन्हें सीधे राजस्थान भेज दिया गया। राजू पंजाबी 3 बेटियाें के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। वहीं, राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी।