दिल्ली के निलोठी की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के निलोठी गाँव (Nilothi Village) स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग (massive fire in the factory) लगने की घटना सामने आ रही है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

निलोठी गांव में सोमवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के मुताबिक, सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग (Atul Garg) के मुताबिक, आज सुबह 8.52 बजे निलोठी गांव में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। वहीं, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।