![11](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/08/11-5-696x497.jpg)
कांग्रेस नेता (congress leader) और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Wayanad MP Rahul Gandhi) लद्दाख दौरे (ladakh tour) पर हैं। आज सुबह वह राइडर लुक (rider look) में नज़र आए और पैंगोंग त्सो झील के लिए रवाना हो गए। उनके इस एडवेंचर के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें राहुल खुद बाइक चलाते नज़र आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (Birth anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi) 20 अगस्त को है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अपने पिता की जयंती पैंगोंग त्सो झील पर ही मनाएंगे। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के खत्म होने और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अलग होकर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल का यह पहली लद्दाख दौरा है।
इससे पहले कल अपने लद्दाख प्रवास के दौरान राहुल गांधी कारगिल मेमोरियल गए थे। उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया। कांग्रेस नेता ने लेह में एक फुटबॉल मैच भी देखा। राहुल गांधी अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉलर खिलाड़ी रहे हैं। पहले वह 2 दिन के लिए लद्दाख पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और 25 अगस्त तक केंद्र शासित प्रदेश में ही रहने का फैसला किया। वह 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) कारगिल चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक में भी भाग होंगे।