बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटे पंजाब (Punjab) के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Education Minister Harjot Bains) को सांप ने काट लिया है। इसकी जानकारी खुद मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भगवान की कृपा से मेरे निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) में बाढ़ की स्थिति अब बहुत अच्छी है। 15 अगस्त को जब मुझे विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में जलभराव की जानकारी मिली तो मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और दिन-रात लोगों की सेवा में जुट गया।
उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले गुरु साहिब जी की बख्शी सेवा के दौरान राहत कार्य के दौरान एक जहरीले साँप ने मेरे पैर में काट लिया था। इलाज के दौरान ही मैं अपने लोगों की सेवा में लग गया। ईश्वर की कृपा, आशीर्वाद, प्रार्थना और आप सभी के आशीर्वाज से मैं अब पूरी तरह ठीक हूं। जहर से हुई सूजन कम हो रही है। सभी मेडिकल टैस्ट भी अब सामान्य आए हैं। आपके प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे हमेशा शक्ति और साहस दिया है।