
बिहार (Bihar) के अररिया जिले (Araria District) में कल पत्रकार विमल यादव (Journalist Vimal Yadav) की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़ पत्रकार की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सुबे के एसपी सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अररिया में आईजी (IG) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि 2019 में विमल यादव (Vimal Yadav) के छोटे भाई की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपने भाई की हत्या के मामले में एकमात्र गवाह था। पिछले कुछ दिनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।
बिहार के पूर्णिया (Purnia) के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी (Inspector General of Police Suresh Prasad Chowdhary) ने कहा है कि हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी 4 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता की उम्मीद है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।