शिमला शिव मंदिर हादसे में अब तक 14 शव बरामद

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में शिव बावड़ी मंदिर (Shiv Bawdi Temple) में एक और शव बरामद हुआ है। यह हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीएल शर्मा (Professor PL Sharma) का है। चार दिनों से चल रहे रेस्क्यू में अब तक 14 शव बरामद हो चुके है। इनमें से एक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शिव बावड़ी मंदिर के भूस्खलन में अभी भी 7 लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्हें ढूंढने की रणनीति बदल दी गई है। लापता लोगों की तलाश अब घटनास्थल से नीचे 700 मीटर की दूरी तक पूरे नाले में की जा रही है, क्योंकि मंदिर परिसर में दो दिन से ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।

एचपीयू (HPU) में गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। इसलिए उनके शव की पहचान हाथ की अंगूठी से की गई। दो दिन पहले उनकी पत्नी का शव बरामद हुआ था। उनका बेटा अभी भी लापता है।