
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के नरेला (Narela) में बवाना (Bawana) औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में केमिकल (chemical) बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली है। सेक्टर-5 स्थित फैक्ट्री में बुधवार रात आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आग पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान 6 फायरकर्मी घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि एक बड़ा गेट गिर गया है। सभी घायलों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दमकलकर्मियों की पहचान अजीत, जय वीर, धर्मवीर, नरेंद्र विकास आदि के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि तीन मंजिला फैक्ट्री में केमिकल बनाया जाता था, जिसके मालिक का नाम जतिन कुमार है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।