![8](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/08/8-7-696x497.jpg)
केरल (Kerala) में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को भी कुछ उपद्रवियों ने चलती वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव कर दिया। इस घटना से ट्रेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया। तीन दिन पहले उत्तरी कन्नूर जिले (Kannur District) में दो ट्रेनों पर पथराव किया गया था। वहीं, कासरगोड (Kasaragod) से तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के बाद सुरक्षा चिंताएँ बढ़ गई हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना वटकारा के पास शाम 4 से साढ़े चार बजे के बीच हुई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में ट्रेन की सी-8 बोगी की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने कहा, “घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शीशा बाहर से टूट गया।”
बता दें कि कन्नूर जिले में दो ट्रेनों पर पथराव की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन दोनों ट्रेनों के एसी कोच की खिड़कियों टूट गईं।