
बॉलीवुड़ (Bollywood) के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (actor shahrukh khan) की फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर और गाना भी रिलीज हुए थे। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। इन सबके बीच ख़बर आ रही है कि रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainmen) ने किंग खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ के कुछ क्लिप ‘चोरी’ और ऑनलाइन लीक (online leak) होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज (FIR registered) कराई है।
जानकारी के मुताबिक, 10 अगस्त को मुंबई के सांताक्रुज़ पुलिस स्टेशन में इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया कि कॉपीराइट का उल्लंघन कर ‘जवान’ क्लिप्स को ऑनलाइन शेयर किया गया हैं। कथित तौर पर, वीडियो लीक करने वाले पांच ट्विटर हैंडल की पहचान की गई है और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजे गए हैं। हालाँकि, केवल एक ट्विटर अकाउंट ने नोटिस को स्वीकार किया है।