कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर दिया बड़ा बयान

मणिपुर (Manipur) के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। राहुल गांधी ने मणिपुर को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए और कई खुलासे किए। राहुल गांधी ने मणिपुर में हुई हिंसा के लिए सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को जिम्मेदार ठहराया। अपने 19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा और सुना, वह पहले कभी नहीं देखा। संसद में मैंने कहा था, ‘पीएम और गृह मंत्री ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, भारत को बर्बाद किया है। ये खोखले शब्द नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि, मणिपुर में जब हमने मैतेई इलाके का दौरा किया तो हमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उस व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम जो भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, उसे गोली मार दी जाएगी…तो, यह एक राज्य नहीं है, यह दो राज्य हैं। राज्य की हत्या कर दी गई है और उनका हौसला बढ़ाया गया है।