नूंह हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने नूंह हिंसा (nuh violence) के दो आरोपियों का एनकाउंटर (encounter) कर दिया है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। वह भागने ही वाला था। फिलहाल घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हिंसा के दो आरोपियों मुनसैद और सैकूल (Munsaid and Saikul) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ही पुलिस को यह एनकाउंटर करना पड़ा। नूंह हिंसा के ये आरोपी अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए थे। पुलिस गुप्त सूचना पर वहां पहुंची थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात-नूंह में बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा पर पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क उठी। इस दौरान कई कारों को आग के हवाले कर दिया गया। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। यहाँ तक कि पुलिसवालो को भी नहीं बख्शा गया। नूंह के बाद सोहना में भी हिंसा शुरू हो गई। यहां पर भी पथराव होने लगे। गाड़ियां जला दी गईं। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।