गांधी नगर इलाके में प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गांधी नगर इलाके (Gandhi Nagar Locality) में बुधवार तड़के एक प्लाईवुड (plywood) की दुकान में भीषण आग लग गई। आग में जानमाल के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। दुकान मालिक अमनदीप ने बताया, आग बुधवार सुबह 3.30 बजे लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 15 गाड़ियाों को मौके पर भेजा गया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि 6 और फायर टेंडरों को काम पर लगाया गया। अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र ने कहा, “प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की सुचना सुबह 4:07 बजे मिली। कुल 21 दमकल गाड़ियाँ मौके पर हैं।”

दुकान मालिक अमनदीप ने बताया कि आग लगने के 15 मिनट बाद मेरे भाई का फोन आया। मैं सो रहा था, आग दुकान के पिछले हिस्से में कहीं लगी। हमने पुलिस से मदद मांगी और आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी (fireman) जल्द ही पहुँच गए। उन्होंने कहा, अग्निशमन सेवा विभाग को कम से कम दस संकटकालीन कॉलें की गईं। लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला। आग पर काबू पाया गया है या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।