बिहार के औरंगाबाद में 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) के गोह थाना क्षेत्र (Goh police station area) से पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने सोमवार देर शाम दो हार्डकोर नक्सलियों (hardcore naxalite) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हथियार और लेवी (रंगदारी) वसूलने की रसीद भी बरामद हुई है। औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली गोह इलाके में घूर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पेमा गांव के आसपास छापेमारी की, जिसमे दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किए गए है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के लाठीबार गांव निवासी रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराज और बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव के रूप में की गई है। इनके पास से एक देसी लोडेड सिक्सर, एक देसी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस, लेवी वसूली से संबंधित रसीद, बुकलेट और बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।