
जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव (District Magistrate Nishant Kumar Yadav) ने 31 जुलाई को नूंह जिले (Nuh District) में हुए सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम जिला (Gurugram District) में लागू धारा 144 (section 144) हटाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि 31 जुलाई को जिला नूंह और अब गुरुग्राम में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर,वर्तमान स्थिति के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद और विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर, यह देखा गया है कि जिला गुरुग्राम में सामान्य स्थिति वापस आ गई है और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।