मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर हुई चोरी

उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना (famous poet munawwar rana) के घर में चोरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब बीमारी के कारण मुनव्वर राना का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुनव्वर राणा की तबीयत लगातार खराब चल रही है। 25 मई को उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया। वहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। नाजुक स्थिति में अस्पताल लाए गए शायर ने इलाज के बाद रिस्पांस करना शुरू किया। कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत पूरी तरह से बेहतर नहीं हो पाई है। उनका इलाज अस्पताल में ही चल रहा है। ऐसे में परिवार के लोग भी उनकी तीमारदारी में अस्पताल में मौजूद हैं। घर में अधिक हलचल न देख चोरों ने वहां हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने दी है।