
हरियाणा (Haryana) के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब पुलिस एक्शन में है। दंगों की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने नूंह में रोहिंग्याओं (Rohingyas) और अवैध घुसपैठियों (illegal immigrants) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तावडू में अवैध कब्जे वाले रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। जांच में पता चला है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाया।
आपको बता दें कि अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी हैं। 176 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। अकेले नूंह में 46 एफआईआर दर्ज हैं। सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दोनों समुदायों में बीच हिंसा भड़क गई। नूंह के अलावा फरीदाबाद (Faridabad) में 3, गुरुग्राम (Gurugram) में 23, पलवल (Palval) में 18, रेवाड़ी (Rewari) में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया (social media) पर प्रसारित 2300 वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि इन वीडियो ने हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई।