हरियाणा में 5 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट

हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में फिलहाल शांति है, लेकिन तनाव और डर बना हुआ है। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनज़र हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक हिंसा प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवा अभी और दिनों तक बंद रहेगी। नूंह, पलवल, फरीदाबाद जिलों के अलावा गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी इलाकों में 5 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई, इसलिए मैंने तीन सदस्यीय कमेटी गठन किया है। कमेटी 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्कैन करेगी। अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि नूंह और फिर गुरुग्राम और पलवर समेत कुछ अन्य जिलों में हिंसा भड़कने के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को मीडिया से कहा कि इस हिंसा की हर एंगल से जाँच की जा रही है। दोषियों की पहचान की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने बताया कि हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस कार्रवाई में 116 लोग को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 90 आरोपियों को हिरासत में लिए गये हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।