जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Jamtara MLA Irfan Ansari) के एक वायरल वीडियो (viral video) ने सड़क से सदन तक हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो में विधायक इरफान अंसारी एक मंदिर में तिलक लगाने के बाद उसे गमछे से पूछते हुए नजर आ रहे हैं और इसके बाद ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर आप मुझे वोट नहीं भी दीजिएगा तो मैं 40,000 मार्जिन से जीता हूं, मुझे कोई नहीं रोक सकता। इस वीडियो को बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट किया है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां विधानसभा में हंगामा मच गया। वहीं, जामताड़ा में बीजेपी नेताओं ने निंदा की है।
बीजेपी नेताओं ने कहा, विधायक इरफान अंसारी हिंदू विरोधी है और आज शाम बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी का पुतला फूँकने का फैसला किया है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कहा, बाबूलाल मरांडी वीडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने बाबूलाल मरांडी की निंदा की है।