
पाकिस्तानी सीमा (Pakistani border) से लगातार ड्रोन के जरिए अवैध तरीके से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान इन दवाओं की जब्ती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बीएसएफ जवानों ने तरनतारन (Tarn Taran) जिले के कलश गांव के पास सीमा पार से पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) के जरिये भेजी गई हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ ने खेत से 01 ड्रोन के साथ पीले टेप में लिपटी 3 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई की रात करीब 21:05 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन जिले के कलश गांव के पास इलाके में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। निर्धारित अभ्यास के अनुसार सैनिकों ने ड्रोन को रोकने की कोशिश की।