मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में छेड़खानी से परेशान होकर 18 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha district) में छेड़खानी से परेशान होकर 12वीं कक्षा की 18 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर लटेरी शहर में हुई, जिसके बाद मृतक छात्रा के परिवार और अन्य स्थानीय लोगों ने देर रात तक विरोध-प्रदर्शन किया।

पुलिस प्रवक्ता राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) ने बताया कि लड़की की कथित आत्महत्या के मामले में आरोपी आमिर (Aamir) के खिलाफ लटेरी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।