जयपुर-मुंबई ट्रेन के कोच में गोलीबारी, 4 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। पालघर के पास जयपुर-मुंबई (Jaipur-Mumbai) ट्रेन के कोच नंबर बी5 में गोलीबारी हुई। इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एएसआई समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई है। इस घटना को आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन ने अंजाम दिया है। जीआरपी मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को मीरा रोड़ पर हिरासत में ले लिया है। कॉन्स्टेबल चेतन ने घटना को क्यों अंजाम दिया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि चर्चा है कि वह आरपीएफ का कॉन्स्टेबल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर-मुंबई ट्रेन गुजरात (Gujarat) से मुंबई आ रही थी। तभी सुबह 5.23 बजे वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच कॉन्स्टेबल चेतन ने अचानक एएसआई पर गोली चला दी। गोलीबारी की घटना में 4 यात्रियों की भी मौत हो गई है। गोलीबारी के बाद सिपाई ने खुद ही ट्रेन की चेन खींच दी। बताया जाता है कि आरपीएफ जवान और एएसआई दोनों एक साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे। गोलीबारी के बाद ट्रेन में हडकंप मच गया। बता दें कि मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है।