
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सामने आया है कि आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। महिला के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के डाबड़ी थाना पुलिस (Dabdi Police Station) को सूचना मिली थी कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 42 साल की रेनू गोयल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या को रेनू के घर के पास ही अंजाम दिया गया। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया था कि हमलावर पैदल आया था और गोलीबारी करने के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने रेनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की फुटेज खंगालना शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली थी। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक आशीष के घर पहुंची। अंदर जाकर देखा तो आशीष घर की छत पर मृत पड़ा था। उसने देसी तमंचे से गोली खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उसके शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आशीष की उम्र 23 साल थी।