बेंगलुरु में रैपिडो चालक ने महिला यात्री से की छेड़छाड़

बेंगलुरु (Bangalore) में 21 जुलाई को यात्रा के दौरान एक महिला यात्री से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक बाइक टैक्सी राइडर को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। सोशल मीडिया पर शहर की पुलिस को टैग की गई एक शिकायत के आधार पर हावेरी निवासी के. शिवप्पा (23) को गिरफ्तार किया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मणिपुर पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी, जिसके बाद उसने टाउन हॉल से अपने गंतव्य के लिए एक बाइक टैक्सी बुक की। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि यात्रा के दौरान रास्ते में ड्राइवर ने उसे गलत तरीके से छुआ और बाद में आरोपी व्यक्ति ने उसे (पीड़िता) व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट मैसेज भेजे और कॉल किया। पुलिस के मुताबिक, शिवप्पा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।